[gtranslate]
Country

खुद को मणिपुरी बता रह रही थी चीनी युवती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुद को मणिपुरी बता रह रही थी चीनी युवती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक चीनी युवती लॉकडाउन में फंस गई। उसके कुछ दिन बाद उसका वीजा अवधि समाप्त हो गया जिसके कारण वह अपने देश नहीं लौट सकी। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के साकेत नगर के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गई। उसके मकान मालिक ने जब एलआईयू को सूचना दी तो जांच-पड़ताल शुरू हुई। लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर कालोनी स्थित कुबेर अपार्टमेंकट में सुंदरपुर के रहने वाले संभव चतुर्वेदी का एक फ्लैट है।

22 मार्च को किसी गाइड के कहने पर मालिक ने चीन की रहने वाली युवती को किराए पर रख लिया। लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नही दी। उन्होंने अपार्टमेंट के लोगों को उसे मणिपुर की महिला बताकर रखा था। युवती जनवरी में वाराणसी आई तो दशाश्वमेध के एक होटल में रुकी थी। लॉकडाउन के कारण होटल वालों ने 21 मार्च को कमरा खाली करा दिया। युवती नेपाल के रास्ते भारत में आकर बीते 21 मार्च तक दशाश्वमेध के एक होटल में रुकी थी।

युवती ने गाइड के माध्यम से फ्लैट मालिक संभव चतुर्वेदी से संपर्क किया जिसके बाद वो 22 की रात फ्लैट में चली गई। युवती को समस्या तब हुई जब उसका वीजा रिनुअल कराने का अंतिम महीना आ गया। युवती ने मकान मालिक पर दबाव बनाया तो उसने एलआइयू के दरोगा विनय मोहन को जानकारी दी जिसके माध्यम से लंका थाने को सूचना मिली।

इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि युवती कमरे में ही रह रही है और पूरी तरह सुरक्षित भी है। मकान मालिक ने लॉकडाउन के दौरान कमरा दिया जिसकी सूचना भी नही दी थी। एलआइयू की तरफ से सूचना मिली है तो उच्चाधिकारियों के आदेश पर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मालिक संभव चतुर्वेदी के अनुसार गाइड के माध्यम से युवती ने अपनी समस्या बताई जिसके कारण उसको फ्लैट दे दिया। लेकिन खुद पटना में फंसे होने के कारण के कारण वह कुछ नहीं कर पाया। सूचना पर सीओ भेलूपुर ने भी मौके पर पहुंचकर युवती से बात की और आवश्यक जानकारी हासिल कर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी।

यूपी में बुधवार सुबह कोरोना वायरस के 45 नए मामले आए हैं, जिसमें लखनऊ में 31, आगरा में 13 और एक मामला सीतापुर जिले का शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई हैं। जिसमें करीब 400 जमाती शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 32 नए केस आए थे, जिसमें कानपुर नगर में 8, संभल व मेरठ में 6-6, बिजनौर-4 लखनऊ-3, आगरा व औरैया-2-2 हापुड़ में 11 मामले बढ़े थे। कोरोना वायरस के संक्रमण ने यूपी में तीन और जान ले ली हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD