[gtranslate]
Country

मदरसे में नहीं पढ़ना चाहता था बच्चा ,साथी की कर दी हत्या

आमतौर पर अधिकतर बच्चे स्कूल जाने और पढ़ने से काफी कतराते हैं। लेकिन हरियाणा पुलिस ने राज्य के नूंह जिले में हुए हत्याकांड का खुलासा किया जिसका सच बेहद दिल दहलाने वाला है। जिसमें एक मदरसे में पढ़ने वाले 13 साल के एक छात्र ने उसकी कक्षा में पढ़ने वाले अपने ही एक दोस्त समीर की हत्या कर दी थी जिसकी उम्र केवल 11 साल थी।

 

हत्या का कारण यह बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र मदरसे की बजाए आम स्कूल में पढाई करना चाहता था, लेकिन उसके परिजन उसे पढ़ाई के लिए मदरसा भेज रहे थे। जिस कारण मदरसे को बदनाम करने की कोशिश में बच्चे ने अपने मित्र को मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है कि ये मामला 3 सितम्बर को पुलिस के सामने आया था जिसमें समीर के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। पुलिस ने बच्चे की छानबीन शुरू की 2 दिन बाद समीर के मृत शरीर से बदबू आने लगी तो जिसके बाद 5 सितंबर को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला । मदरसे में समीर के मृत शरीर पाए जाने के बाद पुलिस ने मदरसे के छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी।

 

आरोपी छात्र ने किया जुर्म कबूल

 

मदरसे में फैले खौफ और घटना के बाद मदरसे में पुलिस द्वारा बढ़ी पूछताछ को देखकर आरोपी छात्र काफी घबरा गया था। जिसके बाद कुछ समय बाद जब उसके माता पिता उसे मदरसे से घर ले गए तो उसने घटना का पूरा सच अपने पिता को बता दिया। पिता ने बच्चे के जुर्म को छिपाने की बजाय पुलिस को सच्चाई बताना उचित समझा और पुलिस को इस बात की सूचना दी की यह हत्या उनके बच्चे द्वारा गई है । पुलिस ने बच्चे से पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त करने के लिए जब बच्चे से पूछताछ शुरू की तो बच्चे ने अपने पिता के सामने हत्याकांड का पूरा सच पुलिस को बता दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने बताया की वह मदरसे में पढ़ना नहीं चाहता था, लेकिन उसके घरवाले उसे मदरसे में पढ़ाना चाहते थे, इसलिए उसने प्लान बनाकर मदरसे को बदनाम करके बंद कराने का फैसला लिया और अपने साथी छात्र समीर के साथ पहले तो मारपीट की और बाद गाला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद पोलिस ने अब आरोपी को सुधार ग्रह भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें : दीपावली में पटाखों से नहीं गूंजेगी दिल्ली

You may also like

MERA DDDD DDD DD