[gtranslate]
Country

थम नहीं रहे बाल यौन शोषण के मामले

महिलाओं से होने वाले यौन शोषण के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं साथ ही देश की एक बड़ी सच्चाई यह है कि देश में महिलाओं ही नहीं बाल यौन शोषण के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 

पिछले पांच सालों (2016- 2021)के बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) को बाल  यौन शोषण के 50 हजार 8 सौ 57 शिकायतें मिली हैं।आंकड़ों के अनुसार बच्चों में साथ होने वाले दुष्कर्म के सबसे ज्यादा  मामले मध्यप्रदेश से सामने आये। जहाँ यौन शोषण के कुल 9 हजार 572 मामले दर्ज किये गए वहीँ दूसरे नम्बर पर उत्तर प्रदेश का स्थान है जहाँ से  5 हजार 340 शिकायतें दर्ज की गई।

बढ़ते बाल यौन शोषण को रोकने का हो रहा है प्रयास 

बाल यौन शोषण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोग के अध्यक्ष पी कानूनगो ने कहा, “हम चाहते हैं कि बच्चों से जुड़े हर मामले की सूचना दी जाए। इसके लिए हमने हाल ही में सभी राज्यों के जिलों में किशोर पुलिस इकाइयों और उनसे जुड़े अधिकारियों की एक क्षेत्रवार बैठक की है और समस्या जानने की कोशिश की है। इसमें पुलिस संवेदनशीलता समेत नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है।” साथ ही इस बातकी भी जानकारी दी कि, “इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा हमने पॉक्सो कोर्ट के वकीलों और जजों से भी चर्चा की है। इसका उद्देश्य है कि बच्चों को न्याय दिलाने में शामिल सभी हितधारकों को इन समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए। पॉक्सो कानून जो एक प्रभावी कानून है , अगर इसे ठीक से लागू किया जाए, तो बच्चों से संबंधित अपराधों को रोका जा सकता है।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD