कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण हर तरह सतर्कता बरती जा रही है। आज रात 12 बजे से घरेलू विमान भी बंद हो जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में कर्फ्यू की घोषणा की। इससे पहले 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान किया गया था। अब कर्फ्यू लगने के बाद बाहर जाने वाले लोगों को पुलिस से कर्फ्यू पास लेना होगा।
दिल्ली में कोरोना अभी स्टेज 2 पर है।भगवान से दुआ है कि ये स्टेज 3 पर न पहुंचे लेकिन ऐसा होता है तो हमारी तैयारियों में कमी नहीं रहनी चाहिए।डॉ सरीन की अध्यक्षता में गठित 5 डॉक्टरों की टीम मुझे 24 घंटों में रिपोर्ट देगी की हमें स्टेज 3 के लिए तैयार रहने के लिए कौनसे कदम उठाने चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2020
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि दिल्ली में अभी 23 मामले हैं। कोरोना वायरस से अभी लड़ाई लंबी है। साथ ही उन्होंने कहा बताया कि रैन बसेरा के संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही दिल्ली सरकार दिहाड़ी मजदूरों को 5000 रुपये देगी। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनाई है। यह टीम 24 घंटे में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देगी। उसी आधार पर सरकार अपनी रणनीति बनाएगी।
मुझे पता चला है कर्फ्यू की वजह से कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में है जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है।
List- https://t.co/qqX3DSjWwV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2020
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो भोजन और सहारे की तलाश में है उन्हें या फिर खुद से दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर में आएं या फिर भेंजे। वहां भोजन का इंतजाम किया गया है। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, ”मुझे पता चला है कर्फ्यू की वजह से कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में है जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है।”
मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है-
लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मकान मालिकों से अनुरोध की है कि ऐसे समय में लोगों की सहायता करें। यदि किराएदारों के पास देने के लिए किराया नहीं है तो उनसे एक या दो महीनों के बाद किराया लें। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है, लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।”
आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू। मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया। आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया। मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
इससे पहले भी लॉकडाउन को लेकर केजरीवाल ने सभी से सहयोग की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू।मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया। आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया। मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे।” केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर सहयोग देने की बात की थी।