[gtranslate]
Country

मुख्यमंत्री केजरीवाल का ऐलान, दिहाड़ी मजदूरों को सरकार देगी 5000 रुपये

दिल्ली में 30 अप्रैल तक हो सकता है लॉकडाउन!

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण हर तरह सतर्कता बरती जा रही है। आज  रात 12 बजे से घरेलू विमान भी बंद हो जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में कर्फ्यू की घोषणा की। इससे पहले 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान किया गया था। अब कर्फ्यू लगने के बाद बाहर जाने वाले लोगों को पुलिस से कर्फ्यू पास लेना होगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि दिल्ली में अभी 23 मामले हैं। कोरोना वायरस से अभी लड़ाई लंबी है। साथ ही उन्होंने कहा बताया कि रैन बसेरा के संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही दिल्ली सरकार दिहाड़ी मजदूरों को 5000 रुपये देगी। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनाई है। यह टीम 24 घंटे में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देगी। उसी आधार पर सरकार अपनी रणनीति बनाएगी।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो भोजन और सहारे की तलाश में है उन्हें या फिर खुद से दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर में आएं या फिर भेंजे। वहां भोजन का इंतजाम किया गया है। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, ”मुझे पता चला है कर्फ्यू की वजह से कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में है जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है।”

इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मकान मालिकों से अनुरोध की है कि ऐसे समय में लोगों की सहायता करें। यदि किराएदारों के पास देने के लिए किराया नहीं है तो उनसे एक या दो महीनों के बाद किराया लें। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है, लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।”

इससे पहले भी लॉकडाउन को लेकर केजरीवाल ने सभी से सहयोग की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू।मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया। आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया। मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे।” केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर सहयोग देने की बात की थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD