[gtranslate]
Country

चिदंबरम ने RBI से कहा, नियम इंसानों ने ही बनाए हैं जिसे खत्म भी किया जा सकता है

चिंदबरम ने RBI से कहा, नियम इंसानों ने ही बनाए हैं जिसे खत्म भी किया जा सकता है

देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता पी. चिदंबरम ने डूब चुके कर्ज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को रास्ता सलाह दी है। उन्होंने दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कर्ज़माफी या बट्टेखाते में डाले जाने पर बहस अप्रासंगिक है, जो लोग इससे बहुत खुश होंगे, वे हैं नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या। नियम इंसानों ने ही बनाए हैं। अगर कोई नियम बनाया जा सकता है, तो उसे खत्म भी किया जा सकता है।”

वित्त मंत्री द्वारा इस मामले में दिए गए स्‍पष्‍टीकरण पर टिप्‍पणी करते हुए चिदंबरम ने कहा, “मैंने संसद में पूछा था कि 2004 से पहले, 2004 से 2014 तक के और 2014 के बाद के नॉन प्रोफिटेबल असेट यानी NPA का ब्रेकअप सरकार क्यों नहीं दे रही है।” चिदंबरम ने कहा कि यह ब्रेकअप मिले तो ही यह अंदाजा लगेगा कि इस दौरान कितने लोन दिए गए? वित्त मंत्री सिर्फ यह कहती रहती हैं कि सारे लोन पूर्ववर्ती यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) सरकार के दौरान दिए गए।

पूर्व वित मंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “इस ऐतिहासिक गलती को दुरुस्त करने का एकमात्र रास्ता है कि RBI सभी संबद्ध बैंकों को निर्देश दे कि वे अपने बही-खातों में लिखी इबारतों को पलटें और भगोड़ों से वसूल नहीं किए जा सके कर्ज़ को अपनी बही में ‘आउटस्टैंडिंग लोन’ के तौर पर दिखाकर उनकी वसूली के लिए कदम उठाएं।”

हालांकि, इससे पहले कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी इस मामले में सरकार को घेरा था। लेकिन बाद में राहुल को जवाब देते हुए वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें इस बात के बारे में विचार करना चाहिए कि क्यों वह सिस्टम की सफाई में कोई रचानात्मक भूमिका नहीं निभा सके। न तो सत्ता में रहते हुए और न विपक्ष में रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार को और पक्षपात को रोकने में कोई प्रतिबद्धता दिखाए पाए।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि इससे पहले 18 नवंबर 2019 को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बैंकों का पैसा गबन करने वालों के नाम सरकार की ओर से दिए जा चुके हैं। लोकसभा में राहुल गांधी के 304 नंबर सवाल के जवाब में भी बैकों का पैसा गबन करने वाले लोगों के नाम, पैसा और किन लोगों को नाम बट्टे खाते में में डाला गया है, सारी जानकारी दी जा चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD