[gtranslate]
Country

जल्द साउथ अफ्रीका से भारत लाए जाएंगे चीते 

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नामीबिया से मंगाए चीतों को ‘कूनो नेशनल पार्क’ में छोड़ा गया है। खबर है कि अब साउथ अफ्रीका से 80 चीतों को और लाया जायेगा । इन चीतों को लाने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी।

 

कुनो अभयारण्य ही नहीं बल्कि अन्‍य अभ्यारणों में भी साउथ अफ्रीका से आने वाले इन चीतों को छोड़ा जाएगा। मध्‍य प्रदेश के कूनो के बाद अन्य जिलों में भी चीतों को बसाया जाएगा। इन चीतों को बसाने के लिए नीमच जिले में गांधी सागर अभयारण्य और सागर जिले में नौरादेही अभयारण्य  को चुना गया है। नौरादेही अभयारण्य 1200 वर्ग किमी में फैला है वहीं गांधी सागर अभयारण्य 368.62 वर्ग किमी में है। चीतों को बसाने के  लिए इन दोनों अभ्यारण का सर्वेक्षण पहले ही किया जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें : 75 साल बाद भारत में चीतों की वापसी

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका से आई टीम ने पुष्टि की है,  कि अफ्रीका की तरफ से भेजे जाने वाले इन चीतों के लिए ये अभयारण्‍य उपयुक्त है। तीन चरणों में लाएं जाने वाले 80 चीतों को इन्ही अभ्यारण में छोड़ा जायेगा। मौजूदा समय में नामीबिया से लाएं गए चीतों पर निगरानी रखी जा रही है । ताकि चीते सुरक्षित रह सकें और जल्द प्रजनन कर सकें। साथ ही  देश का पर्यटन क्षेत्र फले फूले।  इसलिए इन चीतों को विशेष निगरानी में रखा गया है। हर एक चीते के लिए टीम बनाई गई है।

यह भी पढ़ें : चीतों के लिए चीतल-हिरण छोड़ने पर नाराज बिश्नोई समाज

 

 

 

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD