[gtranslate]
Country

थम नहीं रहा चन्नी और सिध्दू में टकराव 

पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैलियां से  राज्यों के साथ देश की सियासत भी गरमाने लगी है । लेकिन चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के भीतर आतंरिक कलह के चलते पंजाब कांग्रेस में उठापटक के बाद भी सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि राज्य को लेकर  कांग्रेस आलाकमान भले ही ‘ऑल इज वेल’ करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दरअसल , पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख़्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अकसर अलग-अलग रैलियों में नजर आते हैं। यही नहीं दोनों की ओर से अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन भी सार्वजनिक तौर पर किया जा रहा है। इसके चलते टिकट बंटवारे को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। अब भी 27 सीटें ऐसी हैं, जिस पर कांग्रेस कोई फैसला नहीं ले पाई है। इन सीटों पर मौजूदा विधायकों की सर्वे रिपोर्ट गलत मिली है। इसके अलावा उम्मीदवारी के लिए कई दावेदार होने के चलते लीडरशिप असमंजस की स्थिति में है। इन दावेदारों को लेकर खेमेबंदी की स्थिति पैदा हो गई है।

कुछ नेताओं का सिद्धू समर्थन कर रहे हैं तो चन्नी उनसे अलग दावेदारों को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं। राज्य की कुल 117 सीटों में से 90 सीटों  पर उम्मीदवारों को लेकर सहमति लगभग तय हो गई  है, लेकिन 27 सीटों पर फैसला नहीं हो सका है। दो दिन पहले यानी 30 दिसंबर को  इस बारे में मीटिंग थी, जिसमें स्क्रीनिंग पैनल ने ज्यादातर मंत्रियों और विधायकों की दावेदारी पर मुहर लगा दी है। इस बीच मोगा में राहुल गांधी की रैली को ही स्थगित करना पड़ा है। ऐसे में स्क्रीनिंग कमेटी की अगली मीटिंग कल 2 जनवरी को रखी गई है। उम्मीदवारों के अलावा सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी जंग छिड़ी हुई है   है।

अल ही में सीएम फेस घोषित करने की मांग करते हुए सिद्धू कह चुके हैं कि बिन दूल्हा कैसी बारात। हालांकि आलाकमान इस पर राजी नहीं दिख रहा  है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने चुनाव से पहले सीएम फेस घोषित करने से साफ इनकार किया है। एक तरफ सिद्धू सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं रैलियों में सीएम चन्नी खुद को एक और मौका देने की मांग कर रहे हैं। बटाला, बांगा, फगवाड़ा, सूनम, सनौर, मानसा, गुर हरसहाय समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच मतभेद दिख रहे हैं। इसके अलावा फिरोजपुर ग्रामीण, बठिंडा ग्रामीण, करतारपुर, फिल्लौर, सुजानपुर जैसी सीटों पर भी टकराव की स्थिति है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD