उत्तराखंड के एकमात्र गुर्जर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का विवादों से पुराना नाता है। अपनी दबंग शैली के जरिए वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। कभी वह गोली चलाने के मामले को लेकर तो कभी कॉलेज में बॉडी प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पिछले साल वह हथियारों का प्रदर्शन करते हुए एक ऐसा विवादास्पद बयान दे गए जिसके चलते भाजपा ने उनको पार्टी से ही बाहर कर दिया था ।
18 महीने के अज्ञातवास के बाद खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह की गत दिनों भाजपा में वापसी हो गई । इस दौरान उन्होंने कहा कि आगे से कोई ऐसा विवादास्पद बयान नहीं देंगे। लेकिन इसके महज दो महीने बाद ही एक बार फिर वह अपने दबंगई वाले रूप से चर्चाओं में आ गए हैं।

इस बार विधायक चैंपियन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) के छात्र नेता को इस कदर धमकाया की उनका ऑडियो वायरल हो गया। यह ऑडियो वायरल होने के बाद चैंपियन को एक बार फिर अपनी गलती का एहसास हुआ। फिलहाल उन्होंने अपने इस ऑडियो पर खेद जताया है तथा कांग्रेस और बसपा को इसका दोषी बताया। यही नहीं बल्कि चैंपियन ने एबीवीपी के छात्र नेता को अपना बच्चा भी बताया।
गौरतलब है कि हरिद्वार के लक्सर स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में पीजी की कक्षाएं शुरू कराने और स्नातक के नए कोर्स शुरू करने के लिए लंबे समय से छात्र मांग करते रहे है । 15 दिन पहले ही एबीवीपी के कार्यकर्ता इसके लिए कॉलेज प्रदर्शन में धरना दे चुके हैं। 2 दिन पहले इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने छात्रों की मांग मानी और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ।

इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों का धरना समाप्त करा दिया। ऐसे में स्थानीय विधायक और भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में धरने में शामिल रहे छात्र नेता को फोन पर धमकाया और कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री से बात करके उन्होंने ही नए कोर्स शुरू करवाए हैं। जिसका छात्र नेता क्रेडिट लेना चाहते हैं । इसी को लेकर विधायक और एबीवीपी के छात्र नेता में कहासुनी हो गई।
भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में अपने चिर परिचित अंदाज में एबीवीपी के छात्र नेता को जमकर हडकाया । हालांकि छात्र नेता वायरल ऑडियो में बार-बार यह कहते नजर आ रहे हैं कि सर यह तो श्रेय आपको ही जाता है कि कॉलेज में पीजी की कक्षाएं शुरू कराने और स्नातक के नए कोर्स शुरू करने के लिए आप के प्रयास रहे । लेकिन बावजूद इसके चैंपियन उसको बार-बार धमकी भरे लहजे में कडी फटकार लगाते सुने जा रहे हैं।