[gtranslate]
Country

सरकारी घर दिलाने के नाम पर ठग लेता था टीवी चैनल का चेयरमैन

मीडिया के प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने हित साधने की बातें होती रही हैं, लेकिन अब तो इसकी आड़ में ठगी का धंधा भी होने लगा है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना से एक ऐसा ही मामला आया है। यहां एक शख्स जो कि एक टीवी चैनल का चेयरमैन है, उसने लोगों को सरकारी आवास आवंटित करवाने के नाम पर खूब चूना लगाया। हालांकि अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब तक वह कइयों को ठग चुका है।

मीडिया की आड़ में ठगी करने वाले इस व्यक्ति का नाम गुथुला प्रशांत है। उसके पास से पुलिस ने 8 फर्जी फ्लैट्स आवंटन पत्र 8 लाख रुपए और अन्य चीजें जब्त की हैं। वह आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले का रहने वाला है।

28 वर्षीय प्रशांत लोगों को विश्वास दिलाता था कि तेलंगाना सरकार की ओर से मीडिया के लोगों को निजामपेट और कैथलपुर में स्थित डबल बेडरूम घरों को आवंटित करने की मंजूरी दी गई है। मीडिया में होने के चलते वह खुद को प्रभावशाली बताकर लोगों को ठगने में कामयाब हो जाता था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रशांत से उसने 35-40 लोगों के आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो, वर्तमान पते के बिजली बिल और एक लाख 55 हजार से एक लाख 70 हजार रुपये की फोटोकॉपी जब्त की है। इसके साथ ही उसके पास से एक महिंद्रा एक्सयूवी वाहन, एक सैमसंग मोबाइल, एक लेनोवो लैपटॉप, एक एचपी रंगीन प्रिंटर, आठ नकली 2बीएचके घर आवंटन पत्र, दो टिकट और आठ लाख रुपए जब्त किए गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD