केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी सरकार के बीच जारी टकराव के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दिक्कतें बढ़ गई है।आज सुबह सीबीआई की एक टीम भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के घर पहुंच गई है। इस आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर तलाशी की जा रही है।गोपी कृष्णना के अलावा तीन और अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई है। गोपी कृष्णना पूर्व एक्साइज कमिश्नर हैं, उन्होंने ही इस ‘विवादित’ नीति को बनाया और लागू किया था। इतना ही नहीं वे उन 11 अफसरों में भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली एलजी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है।
इस मामले की जानकारी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है।इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई के जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सचाई जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला है। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा,लेकिन देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता है। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं,इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। न्यायालय में सच सामने आ जाएगा।इससे पहले ईडी ने पिछले दिनों मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था।
क्यों सवालों में है शराब नीति
नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी के आरोप हैं। इसके जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप है। लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई है। टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए गए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक,यह भी कहा गया है कि, इस नीति के जरिए कोरोना के बहाने लाइसेंस की फीस माफी की गई। रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाया गया है।आरोप तो यह भी है कि नई आबकारी नीति के तहत उठाए गए कदमों से राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा है और यह नई नीति शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लाई गई।
जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा https://t.co/oQXitimbYZ
सीबीआई छापे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट कहा है,सीबीआई का स्वागत है। सीबीआई पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच-रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा। जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्सके फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी है।
Delhi has made India proud. Delhi model is on the front page of the biggest newspaper of US. Manish Sisodia is the best education minister of independent India. pic.twitter.com/6erXmLB2be
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के इंटरनेशनल प्रिंट एडिशन में 18 अगस्त को फ्रंट पेज पर दिल्ली की शिक्षा नीति पर रिपोर्ट पब्लिश की गई। जिसमें मनीष सिसोदिया की स्कूल विजिट की फोटो है। रिपोर्ट में शिक्षा नीति की तारीफ की गई है। इसके मुताबिक, दिल्ली में पहले सरकारी विद्यालयों की पहचान जर्जर इमारतें, खराब इलेक्ट्रिसिटी सुविधा, मिस-मैनेजमेंट था, वहां अब तस्वीर बदल गई है। केजरीवाल सरकार ने स्कूलों की ये तस्वीर बदलने में बड़ा बजट खर्च किया है।अच्छी शिक्षा व्यवस्था में आए बदलावों का जिक्र कुछ स्टूडेंट्स की जुबानी भी किया गया है।