फिल्म अभिनेता सुशांत की मौत के करीब दो महीने हो गए हैं,सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में देश की राजनीति भी गरमाई हुई है ।अभिनेता की मौत की जांच को लेकर छिड़े सियासी संग्राम में लगभग हर पार्टी कूद पड़ी है।लेकिन अब तक इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कर रही है। जिसके बाद सीबीआई कल 20 अगस्त को सुशांत मौत के मामले से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस लेकर पहुंची , जहां वे रह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक,कल गुरुवार 20 अगस्त को दिल्ली से आए सीबीआई अधिकारियों की बैठक मुंबई के सांताक्रूज़ में एयरफोर्स ट्रांजिट फैसिलिटी में हो रही है।
इस बीच सुशांत केस की जांच में जुटी सीबीआई को मुंबई पुलिस ने सभी दस्तावेज सौंपे हैं। जो चीजें सौंपी गईं उनमें 56 लोगों के दर्ज किए गए बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटना की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीन मोबाइल, लैपटॉप, फांसी में इस्तेमाल हुआ हरा कपड़ा, सुशांत के शव पर मौजूद कपड़े, मोबाईल की CDR एनालेसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, सुशांत के बेड पर रखे कंबल, बेडशीट, कप जिसमें जूस पिया, प्लेट, सीसीटीवी डीवीआर और कैमरा, स्पॉट की फॉरेंसिक रिपोर्ट,13-14 जून की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं।
सीबीआई की SIT टीम बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलने पहुंची जहां प्रोटोकॉल के तहत सुशांत केस की जांच को लेकर बात होनी है। इस मीटिंग में सभी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स लिए जायेंगे। एजेंसी अब तक केस में की गई सभी जानकारी, फॉरेंसिक सबूत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दर्ज किए गए बयानों का हैंडओवर लेगी।
सुशांत केस की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। सीबीआई सुशांत के कुक नीरज से भी पूछताछ करेगी। ये वही नीरज है जिसने सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस दिया था। नीरज ने ही सुशांत के दरवाजा ना खोलने की बात कही थी। नीरज से बिहार और मुबंई दोनों पुलिस ने पूछताछ की थी।
सीबीआई सुशांत का अकाउंट जिस बैंक में था उस बैंक के अफसरों से भी आज पूछताछ कर सकती है। मुंबई में सीबीआई की SIT अगले दो-तीन दिन में क्राइम सीन इंवेस्टिगेट कर सकती है। अगले कुछ दिनों में सीबीआई की SIT टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अटॉप्सी रिपोर्ट, क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो की जांच करेगी। क्राइम सीन को एनेलाइज करने के बाद फॉरेंसिक टीम वापस दिल्ली जाकर सीएफएसएल में सेम्पल्स की जांच करेगी। सीबीआई की SIT के साथ जो फॉरेंसिक एक्सपर्ट आए हैं उनमें फोटो एक्सपर्ट और साइंटिफिक एड डिवीजन सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से हैं, बाकी फॉरेंसिक एक्सपर्ट टेक्निकल फोरेंसिक एक्सपर्ट सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से हैं। एसआईटी क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो, अटॉप्सी, रिक्रिएशन समेत मुम्बई पुलिस ने जो सेम्पल लिए हैं उनकी दोबारा जांच करेगी।
वहीं सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा- इस मामले में कवर अप के एक्सपोज होने की बहुत बड़ी संभावना है। डॉक्टर गुप्ता इस केस को बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से देखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में किसी भी अस्पष्टता का कोई मौका नहीं छोड़ा है। मुंबई पुलिस सीबीआई जांच में बाधा डालने के बारे में सोच भी नहीं सकती है।
उन्होंने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तमाम बातों का जिक्र नहीं है। मौत से पहले सुशांत के जूस लेने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में जूस का जिक्र नहीं है। पोस्टमार्टम में मौत का समय नहीं लिखा गया है। इस केस में फॉरेंसिक का बहुत अहम रोल है। इस मामले की ठीक से तहकीकात की जरूरत है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट विस्तार से क्यों नहीं दी गई, सुशांत के चेहरे पर निशान का रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं. सही से जांच हो तो बहुत ही बातें सामने आ सकती हैं।
दूसरी तरफ, बड़ा खुलासा ये हुआ है कि 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट से बातचीत की थी , रिया ने अपने मैसेज में कबूला कि उन्होंने खुद ही सुशांत संग रिश्ता तोड़ा था। वहीं महेश भट्ट् को सुशांत-रिया का रिश्ता टूटने के बारे में पता था। रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- “आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ. आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थी। आप मेरे एंजेल हैं आप तब भी थे और आज भी हैं।
सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित आवास से मामले की जांच शुरू करेगी, जहां वह 14 जून को मृत मिले थे। इस बीच, सीबीआई अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वह मौत के मामले में किसी भी संदिग्ध को तब तक गिरफ्तार नहीं करेगी जब तक कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलता। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक विशेष जांच दल के अधिकारी और एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ मुंबई में सुशांत के आवास पर क्राइम सीन की फिर से जांच करेगी।
सीबीआई के अधिकारी मुंबई पुलिस की उस टीम से भी पूछताछ करेगी, जो पहले क्राइम सीन पर पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस के अधिकारियों, अन्य सदस्यों और सुशांत सिंह के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं सीबीआई उन सभी संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिनसे मुंबई पुलिस पहले पूछताछ कर चुकी है।
इससे पहले बीते 19 अगस्त को सुशांत सिंह के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर को सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिए थे। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की एकल न्यायाधीश पीठ ने भी कहा था कि बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए सक्षम है और केस की जांच सीबीआई को स्थानांतरित की जाती है।
शीर्ष अदालत ने मुंबई पुलिस को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने के लिए कहा। जस्टिस रॉय ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के विकल्प से इनकार कर दिया। सीबीआई ने पटना से मामले में जांच को स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार किए जाने के बाद अभिनेता चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। राजपूत की मौत के मामले में चक्रवर्ती मुख्य संदिग्ध आरोपी है।