[gtranslate]
Country

मिड डे मील योजना में हो रहा जातीय भेदभाव

मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र अभी भी पिछड़ा हुआ है। कई बार यहां से जातिगत भेदभाव के मामले सामने आ चुके हैं, एक बार फिर यहां से ऐसा ही मामला सामने आया है। छतरपुर के एक स्कूल में मिड-डे मील के दौरान छात्रों को जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का आरोप है कि स्कूल में खाना बनाने वाली महिला रोटियां फेंक कर देती है। उन्हें अंत में भोजन परोसा जाता है और अक्सर हाथ पर गर्म चपाती भी रख दी जाती हैं। पूरा मामला जिले के बुडौर गांव के दलित बस्ती के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आरोप है कि मिड-डे मील के दौरान भेदभाव के अलावा उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। एक छात्र ने कहा, यहां खाना अच्छा नहीं है, रोज सिर्फ आलू की सब्जी और दाल-रोटी बनती है। हमारे सामने रोटियां फेंकी जाती हैं। इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन की टीम स्कूल पहुंची और मामले की जांच के आदेश दिए। इन आरोपों की पुष्टि होने के बाद, मध्याह्न भोजन समूह को ही निकाल दिया गया।

शिक्षा विभाग के डीपीसी आरपी लखेरा ने कहा कि हम सभी मौके पर पहुंचे। स्कूली बच्चों से बात की। उनके साथ खाना खाया । इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूल में जब भी भोजन बनेगा, उस भोजन को पहली बार यही बच्चे बांटेंगे। भविष्य में छुआछूत जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए जिले के सभी स्कूलों को पत्र दे दिया गया है। इसके बाद भी अगर कहीं भी ऐसी पुनरावृत्ति पाई गई तो शिक्षकों को भी दोषी माना जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD