[gtranslate]
Country

कांग्रेस विधायक समेत 7 लोगों के खिलाफ शराब तस्करी मामले में मुकदमा दर्ज

कांग्रेस विधायक समेत 7 लोगों के खिलाफ शराब तस्करी मामले में मुकदमा दर्ज

कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के गाड़ी से शराब बरामद होने के मामले में बक्सर पुलिस ने कार्रवाई की है। विधायक मुन्ना तिवारी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से 4 की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बक्सर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्दी ही अन्य आरोपियों को भी बक्सर पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। अभी विधायक मुन्ना तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं है। मुन्ना तिवारी के अलावा बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा था कि गाड़ी मेरी ही है और वो राहत सामग्री बांटने गई थी। उन्होंने शराब तस्करी के आरोप को खारिज कर दिया था। शराब की तस्करी ने इस मामले को एक नई मोड़ दे दिया है। अब विधायक के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।

गौरतलब है कि बक्सर में उस समय सनसनीखेज मामला हो गया, जब सेमरी थाने अंतर्गत सदर विधायक मुन्ना तिवारी की गाड़ी शराब की तस्करी करते पकड़ी गई। गाड़ी से आठ बोतल विदेशी शराब के साथ चार लोग को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बक्सर पुलिस कप्तान ने कहा था कि पकड़ी गई गाड़ी कांग्रेस के सदर बिधायक मुन्ना तिवारी की है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD