[gtranslate]
Country

सावधान! कोरोना के ये फर्जी वेबसाइट भूलकर भी न खोलें, दिल्ली पुलिस ने जारी की लिस्ट

सावधान! कोरोना के ये फर्जी वेबसाइट भूलकर भी न खोलें, दिल्ली पुलिस ने जारी की लिस्ट

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 833 लोग संक्रमित हैं। इसके बढ़ते मामलों को देख कर हर कोई डर के साये में जी रहा है। ऐसे में हर कोई इससे बचने के लिए ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहता है। मीडिया लगभग हर जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है। लेकिन इस बीच कई साइट आए हैं जो कि ये दावा कर रहे हैं कि इससे आपको मालूम चल जाएगा की आपको कोरोना है या नहीं।

लेकिन अगर आप भी इन वेबसाइटों को खोलने जा रहे हैं तो ठहरिए! ये फर्जी वेबसाइट कोरोना वायरस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। आप जैसे ही उन वेबसाइट खोलेंगे आपका पूरा डेटा जालसाजों तक पहुंच जाएगा। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है।

दिल्ली पुलिस की साइबरक्राइम डिविजन ने कोरोना वायरस ने नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट से दूर रहने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इस तरह की कुछ ‘खतरनाक’ बेवसाइट की लिस्ट जारी की है और आम लोगों से इन्हें न खोलने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Recorded Future ने भी इसी तरह की एक लिस्ट जारी की थी।

दिल्ली पुलिस ने ऐसे 14 वेबसाइट्स के नाम जारी किए गए हैं। ये सभी कोरोना वायरस के नाम पर बनाई गई हैं। लिस्ट में . को [.] के रूप में लिखा गया है। यह लिस्ट इस प्रकार है:

1. coronavirusstatus[.]space,
2. coronavirus-map[.]com,
3. blogcoronacl.canalcero[.]digital,
4. coronavirus[.]zone,
5. coronavirus-realtime[.]com,
6. coronavirus[.]app,
7. bgvfr.coronavirusaware[.]xyz,
8. coronavirusaware[.]xyz,
9. corona-virus[.]healthcare,
10. survivecoronavirus[.]org,
11. vaccine-coronavirus[.]com,
12. coronavirus[.]cc,
13. bestcoronavirusprotect[.]tk
14. coronavirusupdate[.]tk

कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी मैसेज पर न करें भरोसा

हैकर्स ‘coronavirus safety mask’ का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। कुछ वेबसाइट तो ऐसे हैं जो ऐप डाउनलोड करने के बदले कोरोना वायरस सेफ्टी मास्क देने का दावा कर रही हैं। ऐसा करके हैकर्स यूजर्स के डिवाइस के सारे डेटा को ऐक्सेस कर लेते हैं। इसलिए आप किसी भी अनजान नंबर या ईमेल से आए मेसेज या लिंक पर क्लिक न करें। सतर्क रहें। इस मामले में किसी पर भरोसा न करें, सिवाय अपने आप पर।

You may also like

MERA DDDD DDD DD