कृषि अध्यादेशों को लेकर पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। बिलों के विरोध में प्रदर्शन के रहे प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में इंडिया गेट के सामने एक ट्रैक्टर को जला दिया है। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज शहीद भगत सिंह नगर में धरने पर बैठेंगे।
दरअसल, कांग्रेस कृषि बिलों को लेकर बीजेपी को घेर रही है। लेकिन अब बिल कानून बन चुके हैं। अब इन बिलों को कोर्ट में चुनौती देने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिलों पर हस्ताक्षर कर इन्हें कानून का रूप दे दिया है। हालांकि बिलों को लेकर संसद और राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ था। जब बिल संसद से पारित होकर राज्यसभा में आए तो बिलों पर बहस के बजाए खूब हंगामा हुआ। हंगामे के चलते ही सभापति वेंकैया नायडू ने 8 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड भी कर दिया था।
बिलों के कारण ही पंजाब में बीजेपी की सहयोगी रही शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से अपना नाता तक तोड़ लिया है।