विश्व के दूसरे सबसे ज़्यादा बिकने वाले ब्रांड ‘कैडबरी’ खिलाफ सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड जोरों-शोरों से चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ लोगों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि कैडबरी के प्रोडक्ट्स को बनाने में हलाल सर्टिफाइड जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है। जिलेटिन वह पदार्थ है जो गोमांस से मिलता है। गोमांस से मिलने वाले पदार्थ के कारण कैडबरी खाने वाले हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचने के कारण कैडबरी का विरोध हो रहा है। जिसको लेकर कैडबरी निर्माताओं ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है।
ट्विटर पर चल रहे इस #BoycottCadbury ट्रेंड के जरिये भारतीय लोग इस प्रोडक्ट को न केवल खरीदने-बेचने के बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैडबरी के प्रोडक्ट्स में गोमांस से बना हलाल सर्टिफाइड जिलेटिन का इस्तेमाल होता है या नहीं।
बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में भी कैडबरी के प्रोडक्ट्स को लेकर यही दावा खूब वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल एक स्क्रीनशॉट में कैडबरी का हवाला देते हुए कहा गया था, ‘कृपया ध्यान दें, अगर हमारे किसी भी प्रोडक्ट में जिलेटिन होता है तो वह हलाल सर्टिफाइड होता है और गोमांस से प्राप्त होता है’ अब उसी स्क्रीनशॉट पर बवाल मचा हुआ है कि कैडबरी पदार्थों में जिलेटिन का इस्तेमाल करता है जिससे हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और शाकाहारी लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके लिए कैडबरी पदार्थों का विरोध और बहिष्कार किया जाये।
क्या होता है जिलेटिन
जिलेटिन प्रोटीन का एक प्रकार होता है जिसे जानवरों की हड्डी, मांस और टिश्यू से निकले कोलेजन से प्राप्त किया जाता है। जिलेटिन को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। इसे पाउडर, कैप्सूल, जैली और अन्य खाद्य उत्पादों के रूप में भी ग्रहण किया जा सकता है। जिलेटिन, प्रोटीन का उत्कृष्ट स्रोत होने के साथ-साथ तांबा, सेलेनियम और फास्फोरस सहित कई विटामिन, खनिजों और कार्बनिक यौगिकों का अच्छा स्रोत होता है।
कैडबरी की सफाई
इसपर कैडबरी ने सफाई दी थी कि ‘सावधान! ट्वीट में शेयर किया गया स्क्रीनशॉट Mondelez/Cadbury से संबंधित नहीं है, भारत में निर्मित और बेचे जाने वाले उत्पाद 100 प्रतिशत शाकाहारी होते हैं, रैपर पर ग्रीन डॉट इसका प्रतीक है। जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, इस तरह की नकारात्मक पोस्ट, हमारे सम्मानित और प्रिय ब्रांडों में उपभोक्ताओं के विश्वास को नुकसान पहुंचाती हैं।’ कैडबरी ने अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया ऐसी पोस्ट को आगे शेयर करने से पहले हमारे उत्पादों से संबंधित तथ्यों को सत्यापित करें।’ आशा है आपको स्पष्टीकरण मिल गया होगा।’ इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर यह लगातार बॉयकॉट हो रहा है।