[gtranslate]
Country

दिल्ली से बिहार जा रही बस यूपी में पलटी, 16 यात्री घायल

नई दिल्ली। दिल्ली से बिहार के लिए मधुबनी जा रही एक सवारी बस कल 19 अगस्त की आधी रात को आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटने से 16 यात्री जख्मी हो गए। बस बताया जा रहा है कि 45 यात्रियों से भरी यह बस इटावा जिला पार करते समय एक्सप्रेस-वे पर पलट गई।

इस बस में बैठे 16 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। इन सभी यात्रियों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है। जिस क्षेत्र में यह दुर्घटना हुआ वह इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र में आता है। जानकारों के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुई बस प्राइवेट है। इसमें ज्यादातर मजदूर सवार थे।

19 अगस्त के रात्रि तकरीबन 12ः30 बजे बस हादसा हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष ऊसराहार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर लोगों को किसी तरह बाहर किया। एंबुलेंस को सूचित कर जख्मी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD