कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक प्राईवेट बस में अचानक आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। बस में 27 यात्री सवार थे। बस बेंगलूरू से विजयपुरा जा रही थी, और चित्रदुर्ग हाईवे पर आकर बस अचानक से आग लग गई। आग लगने के दौरान बस में 32 यात्री सवार थे।
इस हादसे में मरने वाले पांच लोगों में से दो बच्चे और एक महिला है। बस में आग लगने का कारण इंजन में दिक्कत बताई जा रही है। हिरियुर की एसपी राधिका ने हादसे की मुआयना किया। घायल हुए 27 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।