[gtranslate]
Country

हरियाणा से मजदूरों को बिहार ले जा रही बस पलटी, 35 मजदूर बुरी तरह घायल

हरियाणा से मजदूरों को बिहार ले जा रही बस पलटी, 35 मजदूर बुरी तरह घायल

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा उपमंडल के नजदीकी गांव बड़माशी में मजदूरों से भरी निजी डबल डेकर बस पलट गई। बस में कुल 90 यात्री सवार थे, जिनमें से 35 को चोट लगी है। बस मजदूरों को यमुनानगर से मुज्जफरपुर (बिहार) लेकर जा रही थी। बुरी तरह जख्मी घायलों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है, और जिन्हें चोटें कम लगी थी उनको लाडवा के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस, ड्राइवर नशे में धुत था, बस पलटने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। एक महिला मजदूर ने बताया कि चालक शराब के नशे में धुत था, वह बहुत तेज गति से बस चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

कोरोना के कारण बसों में एक सीट पर एक ही यात्री को बिठाया जाता है लेकिन बस में एक सीट पर 4-4 लोगों को बिठाया गया था। बस पलटने के बाद बड़शामी गांव के लोग राहत और बचाव के लिए पहुंचे। गांव के लोगों ने बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

सरकार के नियमों के अनुसार बस में केवल 30 यात्री ही यात्रा कर सकते है। लेकिन वहां मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में 90 लोग सवार थे। लाडवा के अस्पताल में घायल महिला सुशीला देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ पटियाला से अम्बाला, अम्बाला से यमुनानगर और यमुनानगर से गोरखपुर जा रही थी। बीच रास्तें में ही यह हादसा हो गया। कोरोना महामारी के कारण प्रदेशों में उद्योग-धंधे बंद होने के कारण मजदूरों को वापिस अपने घरों की तरफ पलायन करना पड़ रहा है।

ज्यादातर मजदूर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में यूपी और बिहार से आते है। जहां वह खेतों में घान लगाने और काटने के लिए आते-जाते रहते है। वहीं हरियाणा कोरोना सक्रंमण के कारण देश में 7वें स्थान पर है। कोरोना के कारण अब तक प्रदेश में 276 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें 204 पुरुष और 72 महिलाएं शामिल है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD