उत्तर प्रदेश के आगरा से आज सुबह जिस बस का अपहरण किया गया था वह इटावा में मिल गई है। बस के सभी 34 सवारी सकुशल हैं। इससे सवारियों के परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है। इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बस के मिलने की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि आगरा के अंतर्गत मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास से कुछ लोगों ने आज सुबह सवारियों से भरी एक बस का अपहरण कर लिया। बस में 34सवारियां थी। बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी। तभी एक जायलो कार नम्बर DL12 AC2286 में सवार कुछ लोगों ने सुबहचार बजे बस का पीछा किया। उन्होंने बस रुकवाई और कहा कि वे फाइनेंस कर्मी हैं। फिर उन्होंने बस को अपने कब्जे में ले लिया।
बस चालक रमेश के मुताबिक बस को अगवा करने वालों ने कहा कि बस की आठ किश्तें बकाया बकाया हैं इसलिए उसे कब्जे में ले रहे हैं। मामले की जानकारी ली जा रही है। बस ग्वालियर में कल्पना ट्रेवल्स की है। ट्रेवल्स के मालिक पवन अरोरा हैं। बहरहाल इटावा में बस बरामद कर ली गई है। पहले बस के झांसी में मिलने की खबर आ रही थी।