[gtranslate]
Country

BSP सांसद रितेश पांडेय सात समुंदर पार की कैथरीना के साथ लेंगे सात फेरे

सोमवार को जब संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई तो बसपा के एक सांसद ने अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने की घोषणा की। संसद परिसर से ही बसपा सांसद ने ऐलान किया कि वह सात समुंदर पार रहने वाली अपनी एक अंग्रेज महिला मित्र के साथ शादी करेंगे।
यह बसपा सांसद है रितेश पांडेय। रितेश उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सांसद हैं। वह 2017 में जलालपुर से विधायक भी रह चुके हैं। राजनीतिक परिवार से ताल्लुकात रखने वाले रितेश के चाचा पवन पांडेय अकबरपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।
 जबकि रितेश के पिता राकेश पांडेय भी पूर्व में जलालपुर से विधायक और अंबेडकर नगर से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा राकेश पांडेय की गिनती बडे व्यवसाईयो में होती है।
39 वर्षीय ने कल अपने संबंधों का खुलासा करते हुए कहा कि वह इंग्लैंड की कैथरीना के साथ जल्दी ही सात फेरे लेंगे। उन्होंने अपनी फेसबुक पर अपने साथ कैथरीना की एक फोटों शेयर करते हुए लिखा है कि आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बडी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवन साथी के रूप में आगें की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है।
वह आगें लिखते हैं कि हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवार के बडो और अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है। कैथरीना और मैं एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं। और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग साथ हमारे कल्याण और लक्ष्य के लिए अच्छा है।
रितेश की मानें तो दोनों की मुलाकात लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। तब उन्हें कैटरीना से पहली नजर में ही प्यार हो गया। उनका यह प्यार कई सालों से चला आ रहा है। एक दूसरे को दोनों बहुत अच्छी तरह से जान चुके हैं ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD