राजस्थान में पल –पल राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है। दो दिन पहले भाजपा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपील की थी कि वह बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय पर रोक लगाए। आज हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने इस मामले को सिंगल बेंच को वापस भेज दिया है।
याद रहे कि कल राजस्थान हाईकोर्ट ने बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर स्पीकर सीपी जोशी को नोटिस जारी किया गया था । गौरतलब है कि हाईकोर्ट राजस्थान में भाजपा विधायक मदन दिलावर के साथ ही बसपा ने भी दो दिन पहले ही दो अलग-अलग याचिका दायर कर बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय पर रोक की मांग की थी।
इस मामले में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती व जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने जोशी को नोटिस जारी कर जवाब देने को आज का समय दिया है। इससे पहले, दोनों पक्षों ने स्पीकर जोशी के सितंबर, 2019 के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी। तब सिंगल बेच ने इन पर स्पीकर व बसपा के छह विधायकों को 30 जुलाई को नोटिस जारी किया व 11 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 अगस्त को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में होगी।