देश में दिनो – दिन रिश्ते कितने कलंकित होते जा रहे हैं । भाई और बहन के पवित्र रिश्तों पर भी अब राक्षसों का साया पड चुका है। जिस बहन के साथ भाई हर साल रक्षा बंधन का वचन लेता है वहां कोई सोच भी नहीं सकता कि एक दिन ऐसा आएगा की बहन की अस्मत का लूटेरा कोई ओर नहीं बल्कि भाई ही होगा। नाबालिग बहन के साथ हुई एक सनसनीखेज वारदात ने भाई बहन के रिश्तों को तार – तार कर दिया है। यही नहीं बल्कि बहन को भाई ने दोस्तों के साथ बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या कर दी।
यह झकझोर कर देने वाली घटना घटी है। राजस्थान में जयपुर के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में। जहा मानसिक रूप से कमजोर एक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या किए जाने के सिलसिले में पुलिस ने नाबालिग के भाई और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण दस साल की यह बच्ची अपना नित्यक्रम भी नहीं कर पाती थी। उन्होंने बताया कि उसका भाई जीशान और उसके तीन दोस्त साजिद अली, अमजद अली व वाजिद अली 17 मई को उसे पास के जंगल में ले गए। आरोपियों ने बलात्कार करने के बाद बच्ची का गला घोंट दिया और शव को पास के नाले में फेंक दिया।
इस बारे में बच्ची के पिता ने 18 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को जांच के दौरान इन चारों पर संदेह हुआ। मनोहरपुर के थानाधिकारी रामस्वरूप के अनुसार चारों को गिरफ्तार किया गया। इनकी उम्र 19 से 21 साल के बीच है और सभी एक ईंट भट्टे पर काम करते हैं।
पुलिस ने कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक बच्ची की झुग्गी-झोपड़ी के आसपास और पड़ाेसियों से पूछताछ की। संदेह के आधार पर लड़की का भाई जिशान अली और उसके तीन दोस्तों बरेली निवासी साजिद अली, अमजद अली और वाजिद अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया।