कोरोना के दूसरे एपिसोड के शुरू होते ही देश की राजधानी दिल्ली के द्वार कोविड-19 नेगेटिव लोगों के लिए बंद हो चुके हैं । इसमें देश के 5 राज्यों को शामिल किया गया है। यह राज्य है मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र , केरल और पंजाब । इन सभी 5 राज्यों से आने वाले लोगों को दिल्ली में तभी प्रवेश मिल सकता है जब वह अपने साथ आरटी पीसीआर की रिपोर्ट साथ लाएंगे।
यह रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए। इसके आधार पर ही दिल्ली के दरवाजे इनके लिए खुलेंगे । देश में जिस तरह दोबारा से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे राज्य सरकारों का चिंतित होना लाजमी है । दिल्ली क्योंकि सबसे संवेदनशील राज्य है । यहां देश के हर कोने का व्यक्ति आवागमन करता है। ऐसे में राज्य को फिर से कोरोना की लहर से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है ।
याद रहे कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने बताया है कि देश के 3 राज्यों में कोरोना के दो नये वेरिएंट सामने आए हैं। यह राज्य है महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना।
उधर, दूसरी तरफ देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित पीएमओ कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई है । जिस में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर चर्चा की गई । इसमें कहा गया कि देश और विदेश में पैदा हुए कोरोना के नए स्ट्रेन ज्यादा तेजी से संक्रमण फैला सकते हैं। इसलिए अब पहले से ज्यादा सावधानी जरूरी है।