[gtranslate]
Country

असम में BPF ने छोडा BJP का साथ,मिलाया कांग्रेस से हाथ

असम में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा के गठबंधन में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट यानी बीपीएफ शामिल था । लेकिन उसने अब गठबंधन छोड़ने का फैसला कर लिया है। इसी के साथ ही बीपीएफ ने यह फैसला किया है कि वह अब भाजपा के साथ नहीं बल्कि हाथ के साथ यानी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

यह जानकारी बीपीएफ के वरिष्ठ नेता हग्रमा मोहिलिरे ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उनके जानकारी देते ही राजनीतिक दलों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। कहा जाने लगा है कि अब असम में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

बीपीएफ के वरिष्ठ नेता मोहिलिरे ने कल शाम सोशल मीडिया पर अपने मन की बात लिखते हुए कहा कि विकास, शांति और एकता के लिए स्थिर सरकार जरूरी है । हम भ्रष्टाचार को भी खत्म करना चाहते हैं । इसलिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट यानी बीपीएफ ने महाजठ गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है।

उन्होंने आगे लिखा कि अब हम भाजपा से किसी तरह की दोस्ती नहीं रखना चाहते । आने वाला चुनाव हम कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे। यहां यह भी बताना जरूरी है की बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट का उदय वर्ष 2005 में हुआ था। असम के कोकराझार जिले में इसका बहुत बड़ा प्रभाव है ।

गत विधानसभा चुनाव में बीपीएफ पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी । तब इसने 12 सीटें जीती थी । गौरतलब है कि असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं। जहां 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 3 चरणों में चुनाव होंगे। जबकि चुनाव का परिणाम 4 राज्यों के साथ ही 2 मई को सामने आएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD