मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है । यहां एक व्यक्ति को महज इसलिए जिंदा जलाकर मार दिया गया कि उसने पहले ₹5000 उधार लिए थे। इसके बाद उसको बधुवा मजदूर बनाया गया। तब भी वह कर्ज नहीं चुका पाया तो उसको जिंदा जला दिया गया। मजदूर को जिंदा जलाने वाले दबंग व्यक्ति को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि दूसरी तरफ गुना जिले के डीएम कुमार पुरुषोत्तम ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है ।

यह मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले के उकावद गांव का है । जहां 28 साल का विजय सहरिया रहता था । बताया जाता है कि विजय सहरिया एक दबंग व्यक्ति राधेश्याम लोधा का बधुआ मजदूर था। महज ₹5000 की उधारी नहीं चुकाने पर पहले उसे बधुवा मजदूर बनाया गया था। जहां तीन साल तक वह पांच हजार रूपये चुकता नही कर पाया तो दबंगों ने उसे मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। आरोपी राधे श्याम लोधा गांव का ही रहने वाला है।
गुना जिले के एसपी राजेश कुमार सिंह इसकी पुष्टि करते हैं । उन्होंने बताया कि विजय सहरिया बुरी तरह से झुलस गया था । उसके बाद शनिवार को उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई।