पश्चिम बंगाल के बीरभूमि इलाके में दो गुटों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों ने बम धमाके भी किए जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन आरोपियों को सिउड़ी के अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक घटना सैंथिया थाना क्षेत्र के बहारपुर गांव में सोमवार शाम को हुई है। इस हिंसक झड़प में देसी बम भी फेंका गया। पुलिस द्वारा कई अन्य बम भी बरामद किये गए जिन्हें निष्क्रिय करदिया गया । धमाके में घायल हुए लोगों को सिउड़ी अस्पताल ले जाया गया। उनमे से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक दो गुटों के बीच अचानक बमबारी होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सद्दाम नामक व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया । इस वारदात की जांच पुलिस द्वारा तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी केअनुसार मामले की जांच जारी है, इलाके से कई देसी बम बरामद किए गए हैं,वहीं गांव में पुलिस की एक चौकी स्थापित की गई है।
तृणमूल कांग्रेस के विधायक विकास चौधरी ने कहा, स्थानीय विवाद के चलते यह झड़प हुई है । इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि तुषार मंडल गुट के लोगों ने बमबारी की है। दोनों ही गुट सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। इस घटना को लेकर राजनीती भी जोर पकड़ने लगी है। भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष ध्रुबा सहाय ने दावा करते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह के कारण बीरभूम में पार्टी के गुटों में झड़प आम बात हो गई है। हालांकि सत्ता रूढ़ पार्टी ने बीजेपी के दावे को साफ़ इंकार करते हुए कहा है कि यह झड़प निजी कलह के चलते हुई और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।