बॉलीवुड फ़िल्म मेकर ‘अभिनव सिन्हा’ ,ट्वीटर पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और राजनीति के ज्वलंत मुद्दों पर अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में भी बने रहते हैं। कभी कभी तो वे ट्वीटर पर इतने एक्टिव रहते हैं कि केंद्र सरकार के कार्यों पर टैग कर सवाल पूछने में पत्रकारों से भी आगे हो जाते हैं।
आज उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, “मुझे यकीन है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं. ये समाचार वाले बता नहीं रहे हैं.”
उनके इस ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं. देश द्रोही हैं सब के सब.”
कांग्रेस में लगभग 18 साल बिताने के बाद सिंधिया भाजपा में आए है। भाजपा ने सिंधिया को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए उनकी घर वापसी पर स्वागत किया।सिंधिया कांग्रेस में रहते हुए सांसद बने और केंद्र में मंत्री भी रहे।
वहीं दूसरी ओर,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ,कोरोना के संकट में जिस तरह प्रदेश में आमजन के लिए काम कर रहे हैं वह काफ़ी पसंद किया जा रहा है।
महाराष्ट्र में रहने वाले लोग और दूसरी जगह के लोग भी मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। पर उद्धव ठाकरे के लोगों ने मीडिया पर भेदभाव का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा कि मीडिया को यह बात पसंद इसलिए नहीं आ रही है क्योंकि वह भाजपा से नहीं है।ऐसे में ये राजनीतिक तंज ट्वीटर पर काफ़ी शेयर किए जा रहे हैं।