[gtranslate]
Country

भोपाल में नाव पलटी 11 की मौत,मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

 

मथ्य प्रदेश के भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान खतलापुरा घाट पर नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है । जबकि छह लोगों को बचा लिया गया है । बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ ।

नाव पलटने के बाद ही वहां अफरातफरी मच गई.आनन फानन में एसडीआरएफ की टीम पहुंची और वह करीब 6 लोगों को ही बचा पाई । घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है ।

उधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिवार वालों को मिलने वाले मुआवजे को 4 लाख से बढ़ाकर 11 लाख कर दिया है । उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी।

शुरुआती रिपोर्टों में हादसे की वजह यह बताई जा रही है कि कि जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी ।

मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारे जाने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई । नाव दो थी। दोनो को आपस मे बांधा गया था। दोनो नावो पर कम से कम 50 लोग सवार थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD