[gtranslate]
Country

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट; 10 जवानों सहित एक नागरिक की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज यानि 26 अप्रैल की दोपहर बड़ा नक्सली हमला हुआ। इस आईईडी ब्लास्ट में 10 जवानों सहित एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। सभी जवान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के हैं।

 

सहीद हुए लोगों में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करदम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और उनका एक ड्राइवर धनीराम यादव यादव शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए हमले में 10 जवान और एक आम नागरिक के सहीद होने की यह दुखद जानकारी है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ”

छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के हमले का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे हमलों की ख़बरें सामने आती रही हैं। जिसे ख़त्म करने का प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार काफी समय से कर रही है।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD