पहले से ही यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी चल रहे द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार महेश नेगी को फोन पर धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने उनकी सामाजिक छवि खराब करने और वीडियो वायरल करने के साथ ही 50 लाख रुपए की मांग की है। विधायक नेगी ने द्वाराहाट थाने में मामला दर्ज करा दिया है । थाने की तरफ से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
आज भाजपा विधायक नेगी ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा हैं कि द्वाराहाट विधानसभा में अब कैसी-कैसी करतूतें होने लग गई है । कल रात किसी ने मुझको पूर्व की भांति फोन पर ब्लैकमेल करने की धमकी दी है। व ₹5000000 की डिमांड की है। जिसकी शिकायत मैंने उत्तराखंड के डीजी , एसएसपी अल्मोड़ा व द्वाराहाट थाने में FIR कर दी गई है।
भाजपा विधायक महेश नेगी ने बताया कि वह जब क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तो उन्हें उनके मोबाइल नंबर 941285085 पर एक अज्ञात नंबर 9432660105 से बार-बार फोन आ रहे थे। यह फोन नेटवर्क ना होने के कारण कट रहा था। कई बार फोन आया, लेकिन बात नहीं हो पाई। क्षेत्र भ्रमण के बाद जब वह अपने आवास पर पहुंचे तो उन्होंने फोन को मिलाया ।
फोन पर उधर से आवाज आई कि वह पैसे से एक हैंकर है। साथ ही उसने बताया कि आपके ऊपर प्रॉब्लम आने वाली है। उसे झेल लिजिए।
विधायक नेगी के अनुसार फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने उनको बताया कि उन्हें पहले भी ब्लैकमेलिंग में फंसाने के लिए बहुत बड़ा गेम प्लान किया गया था। फिलहाल, एक बार ऐसी ही प्लानिंग चल रही है । जिसमें उसे अज्ञात व्यक्ति से 60 – 70 लाख रूपये दिए गए हैं। विधायक को उसने आगे बताया कि यह 60 – 70 लाख रुपए उसे इस एवज में दिए गए हैं कि वह आपकी एडिटिंग वाली वीडियो बनाकर वायरल करें। इसके साथ ही उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी ।
विधायक ने जब उसका नाम पूछा तो उसने राकेश तिवारी बताया। साथ ही कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह उनकी छवि खराब कर देंगे। विधायक महेश नेगी ने बताया कि उस व्यक्ति ने फोन पर यह भी कहा कि उनके दिल्ली, बंगाल सहित कई अड्डे हैं। जहां आकर वह पैसा देकर वीडियो वायरल होने से बच सकते हैं। भाजपा विधायक के अनुसार जिस व्यक्ति ने ब्लैक मेलिंग वाला फोन किया उसके बोलने से के अंदाज से लग रहा था कि वह यूपी बिहार बॉर्डर का है । वह अवधी भाषा का प्रयोग कर रहा था।
फिलहाल, इस मामले में द्वाराहाट थाने में मामला दर्ज हो गया है । द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अजय शाह से जब इस बाबत बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है। फोन नंबर 9432660105को ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले का जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सोहन को बनाया गया है।