उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज हाथरस गैंगरेप मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे। जैसे ही वह गांव पहुंचे वहां मौजूद मीडिया से बात कर रहे थे । उसी दौरान एक शख्स ने उनपर काली स्याही फेंक कर विरोध प्रकट किया। संजय सिंह के साथ विधायक राखी बिडलान सहित पांच लोग मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने सांसद संजय सिंह पर काली स्याही फेकी है वह दीपक शर्मा है । जो एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ है । घटना की जो फुटेज सामने आई है उसके अनुसार आप सांसद संजय सिंह गांव के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान काली शर्ट पहने एक शख्स आया और उसने सांसद पर काली साइट फेंक कर विरोध प्रकट किया । यही नहीं बल्कि आरोपी ने स्याही फेकने के बाद हिंदूवादी नारे भी लगाए।