कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते भाजपा ने दो दिन पूर्व एलान किया कि पार्टी की तरफ से ‘मोदी किट’ के नाम से जरूरतमंद लोगों तक सामग्री पहुंचाई जाएगी। इसमें गरीब लोगों को लॉकडाउन के दौरान वितरित की जाने वाली इस ‘मोदी किट’ में चावल, दाल, बिस्किट, तेल और साबुन जैसा आवश्यक सामान होगा। हालांकि, पार्टी की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि यह मोदी किट कहा और किस समय जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी। देखने में आ रहा है कि शहरों में कुछ जगह मोदी किट बटवाए जाने की सूचना मिल रही है, लेकिन गावों में यह किट अभी तक जरूरतमंद लोगों के पास नहीं पहुंच पा रही है।
कहा जा रहा है कि इस बावत भाजपा आला कमान ने सभी प्रदेश इकाई को कहा है कि इस प्रकार के किट बनाकर सभी जरूरत मंदों तक पहुंचाए जाएं। इससे पहले भाजपा ने महाभोज अभियान का भी आरंभ किया था। जिसके तहत भाजपा की तरफ से पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ताओं को पांच जरूरत मंद लोगों को रोजाना भोजन कराने के लिए कहा गया था। यही नहीं बल्कि दावा किया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जे पी नड्डा हर दिन देश भर में चलाए जा रहे पार्टी के इन अभियानों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे।
लेकिन गावों की स्थिति को देखे तो यहां न कोई मोदी किट जरूरतमंद लोगों को बांटी जा रही है और न ही किसी गरीब परिवार को खाना खिलाया जा रहा है। पार्टी के यह दावे फिलहाल तो हवा हवाई लग रहे है। जबकि दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा कल दो लाख लोगों को जरूर खाना खिलाया गया है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी सामने आ रही है।
दो दिन पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की भी घोषणा की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इस पैकेज की सहायता से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब लोगों की मदद की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति माह 6 किलोग्राम अतिरिक्त राशन मुफ्त में भी देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अब तक 5 किलो गेहूं या चावल प्रति गरीब व्यक्ति को सब्सिडी पर मुहैया कराया जाता था, अब 5 किलो राशन अतिरिक्त मिलेगा यानी देश के 80 करोड़ गरीबों को जून के महीने तक 10 किलो सरकारी राशन मिलेगा। लेकिन देखना यह होगा कि आखिर कब तक यह मदद गरीबों और जरूरत मंद लोगो तक पहुंच पाती है।