हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की तीन सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतार रही है। उम्मीदवार उतारने का फैसला हरियाणा की भाजपा चुनाव कमेटी ने लिया है। कमेटी तीनों उम्मीदवारों के नाम तय करके उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भजेंगी। दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री ओपी घनखड़, कैप्टन अभिमन्यु और सुधा यादव समेत तीनों महामंत्री भी बैठक में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों उम्मीदवारों के नाम केद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएगें। इन नामों को भेजने का कार्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला करेंगे। जातीय समीकरण के आधार पर तीनों उम्मीदवारों के नाम तय किए गए है। बीरेन्द्र सिंह एक जाट नेता है उनकी जगह पर किसी जाट नेता का उतारा जाएगा, ओपी घनखड़ और कैप्टन अभिमन्यु का नाम इस सीट के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की राज्यसभा सीट खाली हो रही है। जो पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। इस सीट पर भी भाजपा कांग्रेस के सामने अपना उम्मीदवार उतारेगी। हरियाणा में कांग्रेस के पास इस समय 31 विधायक है। प्रदेश में विधानसभा की 90 सीटें है इसलिए एक सीट पर प्रत्येक प्रत्याशी को 30 विधायकों के वोट चाहिए।
प्रदेश की भाजपा सरकार से नाराज चल रहे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू कांग्रेस को अपना सहयोग दे सकते हैं। भाजपा हरियाणा की तीनों राज्यसभा सीटों पर चुनाव लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राज्यसभा की सीट के लिए आरके आनंद और सुभाष चन्द्रा का चुनाव काफी चर्चित रहा था। इस बार भी राज्यसभा का चुनeव काफी ज्यादा रोचक होने वाला है।