[gtranslate]
Country

भाजपा 2024 तक करवाती रहेगी विपक्षी नेताओं पर छापेमारी

पिछले कुछ समय से केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी जारी है।इस बीच बिहार सरकार में उद्योग मंत्री और आरजेडी नेता समीर महासेठ और उनके करीबी रिश्तेदारों के यहां आयकर की छापेमारी हुई। इसको लेकर अब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव तक भाजपा विपक्षी नेताओं के यहां इसी तरीके से आयकर और ईडी की छापेमारी करवाती रहेगी।

 

तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय के सामने हुई पेशी का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष के खिलाफ किस तरीके से कार्रवाई कर रही है, यह हेमंत सोरेन के मामले से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि 2024 तक ऐसे ही चलता रहेगा। इस पर अब बार-बार टिप्पणी करने का कोई फायदा नहीं है। देश की जनता को सब पता है ऐसा क्यों हो रहा है। भाजपा को इस बात का डर है कि 2024 में वह लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी और इसी कारण से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने बिहार कैबिनेट मंत्री समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक,आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम ने उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास और दफ्तर पर रेड डाली है। इसके अलावा आईटी ने भी समीर महासेठ के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD