कुछ ही महीनों में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल,केरल,तमिलनाडु, असम और पद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल मई से जून के बीच समाप्त होने वाला है। भले ही इन राज्यों के विधानसभा चुनावों का औपचारिक ऐलान न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता से सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है। इस सरगर्मी के बीच चुनावी मौसम में देश में ताबड़तोड़ दौरों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले में भाजपा अन्य पार्टियों से आगे नजर आ रही है। आज 25 फरवरी को पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी जहां सियासी संकट से गुजर रहे पुडुचेरी जा रहे हैं, वहीं अमित शाह असम पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा भी बंगाल में चुनावी बिगुल फूंकने पहुंचे हैं।
तमिलनाडु-पुडुचेरी दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जन कल्याणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कुछ का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह भाजपा की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम का दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब पुडुचेरी में सियासी संकट के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। पीएम पुडुचेरी के बाद जेआईपीएमईआर जाएंगे जहां केंद्र सरकार के एक आयोजन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह जनसभा में पहुंचेंगे। पिछले तीन साल में यह केंद्र शासित राज्य में मोदी का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह 2018 में पुडुचेरी गए थे। पीएम मोदी का यह दौरा इस लिए भी अहम है कि 2016 से राज्य में कांग्रेस शासन वाली वी नारायणसामी सरकार बीते सोमवार को अल्पमत में जाने के बाद गिर गई। सीएम वी नारायणसामी का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है।
असम में अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे हैं । यहां उनका स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इसी के मद्देनजर अमित शाह लगातार असम का दौरा कर रहे हैं। पिछली बार के दौरे पर अमिह शाह ने कई रैलियों को संबोधित किया था और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।
बंगाल में जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने संबंधी एक अभियान की शुरुआत करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कोलकाता पहुंचने पर पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने नड्डा का स्वागत किया। इस चुनावी राज्य के अपने एकदिवसीय दौरे पर नड्डा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि भाजपा नेता पश्चिम बंगाल के अपने हालिया दौरों में राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ के रूप में पुन: स्थापति करने का वादा करते रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना करने वाले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।