पंजाब की भारतीय जनता पार्टी इकाई ने केंद्र सरकार की किरकिरी करा दी है। केंद्र सरकार की यह किरकिरी एक पोस्टर को लेकर हुई है। केंद्र सरकार जहा गांव – गांव अभियान चलाकर किसानों के हित में तीनों बिलो को लागू करने का दावा कर रही है वही इस दावे को पंजाब के उस किसान ने धत्ता बता दिया है, जिसको पंजाब भाजपा ने अपने पोस्टर में स्थान देकर खुशहाल किसान करार दिया है।
मजे की बात यह है कि भाजपा ने जिस हरप्रीत सिंह का पोस्टर बतौर खुशहाल किसान पेश किया, वह दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहा है। हरप्रीत सिंह के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया में खूब बवाल मच रहा है। इसको लेकर भाजपा ट्रोल हो रही है। हालाँकि खूब किरकिरी होने के बाद पंजाब की भाजपा इकाई ने इस पोस्टर को अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया है।
पोस्टर में छापे गए किसान हरप्रीत सिंह की मानें तो पंजाब भाजपा ने उनकी 6-7 साल पुरानी फोटो का इस्तेमाल अपने पोस्टर में उनकी बिना परमिशन के किया है। हरप्रीत का कहना है कि मुझसे बिना परमिशन लिए ही भाजपा ने मेरी फोटो का इस्तेमाल किया, जबकि मैं सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहा हूं और नए कृषि कानूनों के खिलाफ बॉर्डर पर डटा हुआ हूं।
पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले पोस्टर में छाए हरप्रीत सिंह का कहना है कि सरकार भले कह रही है कि ये कानून किसानों के फायदे में हैं, लेकिन हम जानते हैं कि यह नुकसान का सौदा है। हम वापस तभी जाएंगे, जब तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा।