[gtranslate]
Country

तेलंगाना चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस मौजूदा समय में जहां महज दो राज्यों में सिमट गई है।  वहीं सत्ताधारी पार्टी भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उसका अगला टारगेट अब कर्नाटक के बाद तेलंगाना है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए पार्टी अभी सक्रिय हो गई है। मौजूदा समय में यहां पर भाजपा के चार लोकसभा और तीन विधानसभा के सदस्य हैं।कुछ महीने पहले हुए स्थानीय निकाय चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली सफलता ने उसकी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सफलता की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। इसलिए भी पार्टी तेलंगाना को काफी महत्व दे रही है। और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी तैयारी में जुट गई है।

दरअसल दक्षिण भारत में भाजपा अभी केवल कर्नाटक में सत्ता में है यही एक प्रदेश है जो उसका बड़ा आधार भी है। दक्षिण के अन्य राज्यों में वह काफी कोशिश करने के बाद भी अपनी जड़े नहीं जमा पाई है, लेकिन बीते पांच सालों में तेलंगाना में उसने अपना काफी प्रसार किया है। राज्य में उसके चार लोकसभा सांसद 2019 के चुनाव में जीते थे और उसके बाद स्थानीय निकाय और विधानसभा के उपचुनाव में भी उसे खासी सफलता मिली है। इसे देखते हुए पार्टी ने तेलंगाना को काफी महत्व दिया है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी तैयारी भी शुरू कर दी है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेता हर माह राज्य का दौरा करेंगे। तेलंगाना में अभी टीआरएस सत्ता में है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भाजपा विरोधी मुहिम छेड़े हुए हैं। राव ने बीते दिनों ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात भी की थी। भाजपा के प्रमुख नेता ने कहा है कि राव की यह मुहिम और बेचैनी इसलिए है, क्योंकि उनके राज्य में भाजपा तेजी से आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद तेलुगूदेशम का मुख्य आधार आंध्र प्रदेश रहा, जबकि तेलंगाना में वह बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा पाई। ऐसे में टीआरएस को भाजपा चुनौती देती दिख रही है।

यह भी पढ़ें : कोविड मौतों पर कौन सच्चा कौन झूठा ?

You may also like

MERA DDDD DDD DD