[gtranslate]
Country

भाजपा सांसद की पत्नी तृणमूल कांग्रेस में शामिल

पश्चिम बंगाल। बिशुनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता टीएमसी में शामिल हो गई है। इससे सांसद नाराज बताए जाते हैं। लेकिन सुजाता ने कहा है कि घर के मामले घर में ही रहने चाहिए। टीएमसी में उनके शामिल होने के अवसर पर टीएमसी सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष मौके पर मौजूद रहीं।

कोलकाता में ममती बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सदस्यता लेते हुए सुजाता ने बताया कि मुझे बीजेपी में कभी सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जनता में लोकप्रियता के लिहाज से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोई जवाब नहीं। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और सौमित्र खान के रिश्ते कुछ खराब चल रहे थे। 21 दिसंबर की सुबह ही चुनावी रणनीतिकार और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सहयोगी के रूप में लगे प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बोला कि मीडिया ने बीजेपी को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार- प्रसार किया गया।

लेकिन पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ममता बनर्जी के करीबी मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी में शामिल हो गये हैं। 10 विधायकों और एक सांसद को भी ले आए, जिनमें से 8 टीएमसी के ही हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD