प्रयागराज की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर दीपावली पर मातम फैल गया है । जोशी की 6 वर्षीय पोत्री किया की देर रात मौत हो गई। दीपावली के दिन वह बच्चों के साथ छत पर पटाखे जला रही थी। तभी पटाखों से निकली चिंगारी उसके कपड़ों में बैठ गई और आग लगने से वह गंभीर रूप से जल गई । इसके बाद बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया। देर रात जब बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो उसे दिल्ली ले जाने के लिए तैयारी की जाने लगी । लेकिन इससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी की पत्नी अपने मायके पोनप्पा मार्ग गई थी। जहां परिवार के सभी बच्चे छत पर जाकर पटाखे छोड़ने लगे। इसी दौरान 6 वर्षीय किया के कपड़ों में आग लग गई । बच्ची ने आग लगने पर शोर भी मचाया। लेकिन घरवालों ने सोचा कि पटाखे छोड़ते समय आपस में बच्चे खेल रहे हैं और शोर मचा रहे हैं।
इस दौरान काफी देर बाद भी जब बच्ची नीचे नहीं उतरी तो परिजनों ने ऊपर जाकर देखा। 6 वर्षीय किया पटाखे से गंभीर रूप से जल चुकी थी । तब उसे प्रयागराज के एक अस्पताल ले जाया गया । जहां उसकी हालत गंभीर होती चली गई । देर रात बच्ची ने अंतिम सांस ली।