[gtranslate]
Country

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने साधा असदुद्दीन औवसी पर निशाना, कहा मोहम्मद अली जिन्ना के दूसरे अवतार हैं

बिहार को फतेह करने के बाद अब बीजेपी साउथ के राज्यों में अपना विजय परचम लहराने की तैयारी कर रही है। हाल में गृह मंत्री शाह ने चेन्नई का दो दिवदीय दौरा किया। तेलगांना के हैदराबाद में इन दिनों नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी अपना प्रचार करने में जुटी हुई है। बीजेपी अभी से अपनी पैट साउथ में बनाने लगी है ताकि आने विधानसभा चुनाव में वह साउथ के राज्यों में भी फतेह कर सकें। चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी पर निशाना साधा है। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ” औवेसी मुहम्मद अली जिन्ना के दूसरे अवतार है, उन्हें वोट देने का मतलब भारत के खिलाफ वोट देना है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि ”ये सिर्फ एक निगम चुनाव नहीं है, अगर आप यहां ओवैसी को वोट देते हैं तो वो महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, यूपी जैसे राज्यों में मजबूत होता है।” इसके अलावा तेजस्वी ने केसीआर पर भी हमला बोला, केसीआर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ”तुर्की के राष्ट्रपति लगातार भारत के खिलाफ बोलते हैं और केसीआर हैदराबाद को ही तुर्की की राजधानी इस्तांबुल जैसा बनाना चाहते हैं। यही कारण है कि वो लोग एआईएमआईएम के साथ गठबंधन में हैं, वो पाकिस्तान जैसा हैदराबाद चाहते हैं। बंगाल में भी युवा मोर्चा किसी से डरेगा नहीं और लगातार लोगों से मिलेगा। बीजेपी सांसद ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सफलता तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में पार्टी के लिए फायदेमंद होगी।”

इस बार असदुद्दीन औवेसी की एआईएमआईएम और केसीआर की टीआरएस अलग होकर चुनाव लड़ रहे है। केसीआर ने कहा कि इस बार हम औवेसी को उसी के गढ़ में करारी मात देगें। और राज्य की सभी सीटों पर एकल चुनाव लड़ेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD