उत्तर प्रदेश में माफियाओ और गुंडे बदमाशो के हौसले बुलंद हैं। वह भाजपा विधायक के रिश्तेदारों तक की सरेआम हत्या तक को अंजाम दे रहे हैं । गाजियाबाद जिलें की मुरादनगर सीट से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी (60) की आज सुबह स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सिहानी गेट थाना इलाके के लोहिया नगर की है। विधायक के मामा सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे । तभी यह सनसनीखेज वारदात हुई।
जानकारी के अनुसार मुरादनगर थाना क्षेत्र के सारा गांव के रहने वाले नरेश त्यागी पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों में ठेकेदारी करते थे। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह लोहिया नगर स्थित पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जान बचाने के लिए नरेश त्यागी ने भागने की कोशिश की। लेकिन पैर लड़खड़ाने से वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनके सिर में दो गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने गोली मारी है। मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।