ये बात सच है कि कश्मीर में महिलाओं पर अत्याचार हुए। उन्हें प्रेम करने के नाम पर राज्य की सीमा में बाँधा गया। उनमें उनके हकों से वंचित करने का डर भरा गया। कभी इस आर्टिकल 370 के कारण किसी दूसरे राज्य के प्रेमी को अपनी जान गँवानी पड़ी तो कभी सब कुछ छोड़कर फरार होना पड़ा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर दूसरे युवकों को अवसर दिए है कि वो वहाँ जाए और लड़कियों से सिर्फ़ इसलिए शादी करें कि क्योंकि वो अव्वल कश्मीरी हैं और दूसरा गोरी हैं।
धारा 370 समाप्त हुए अभी कुछ ही दिन हुए है लेकिन भाजपा के नेताओ की बयानबाजी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं क्योंकि वो कश्मीर की गोरी लड़कियों से शादी कर पाएंगे।”
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे हैं। विधायक ने कहा, “कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं और जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करवा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है।
क्या दिक्कत है? पहले वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर किसी उत्तर प्रदेश के छोरे (लड़के) से शादी कर ले, तो उसकी नागरिकता खत्म।
&;
भारत की नागरिकता अलग, कश्मीर की अगल… और जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं यहां पर, उनको खुशी मनानी चाहिए… शादी वहां करना, कश्मीरी गोरी लड़की से। खुशी मनानी चाहिए। पूरे चाहे हिंदू, मुस्लमान कोई हो। ये पूरे देश के लिए उत्साह का विषय है।”
जब विधायक सैनी से उनके विवादित बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। विधायक ने कहा, “अब हर कोई बिना किसी परेशानी के कश्मीरी लड़की से शादी कर सकता है। यही सब मैंने कहा है और ये सच है।
ये कश्मीर के लोगों के लिए आजादी है। इसलिए हमने मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया था। अब, कश्मीरियों को आजादी मिली है।”
इस वीडियो में विधायक ने ये भी कहा है, “… कि मोदी जी आपने मेरा सपना पूरा कर दिया। पूरा भारत खुश है। सारी जगह नगाड़े बज रहे हैं। पूरा उल्लास है। चाहे वो लद्दाख हो, लेह हो। मैंने कल फोन किया… हमारे एक जानने वाले हैं। कोई मकान है…”
याद रहे कि यह वही विधायक है जिन्होंने गत जनवरी माह में भी एक विवादास्पद बयान देने के लिए चर्चा में रहे है , तब भाजपा विधायक ने कहा था कि ‘ऐसे लोग जो देशद्रोही हैं, जो कहते हैं कि हमें देश में खतरा है, मैंने उनके लिए बोला है कि उनका भी कुछ न कुछ इंतजाम होना चाहिए. ऐसा सख्त कानून बने कि जो ऐसा बोले उसके लिए सजा का प्रावधान हो और ये देशद्रोह की श्रेणी में आए. मुझे अगर सरकार मंत्रालय दे तो मैं उन्हें बम से उड़ा दूंगा. सेना के पास बहुत बम है, वहां से लेकर फोड़वा दूंगा. यह बहुत जरूरी है. यह मेरी व्यक्तिगत भावना है.’
सैनी का इतना कहना था कि उनके पीछे खड़े उनके समर्थकों ने जय-जयकार की और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. सैनी ने आगे कहा कि ऐसे असुरक्षित लोग यहां जिंदा क्यों हैं, वो देश छोड़कर चले जाएं. जब देशभक्ति की भावना उनके अंदर नहीं है तो उन्हें यहां रहने की क्या जरूरत है. अगर वो खतरा महसूस कर रहे हैं तो जहां सुरक्षित महसूस करते हैं वहां चले जाएं. कौन रोक रहा है उन्हें