उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मौत हो गई । 15 दिन पहले ही उनकी पत्नी धर्मा देवी ( नेहा ) की मौत हुई थी। जिसके वियोग में उन्होंने अन्न त्याग दिया था । इसके बाद वह कोरोना की चपेट में आ गए थे । देर रात विधायक जीना ने दिल्ली के सर गंगाराम विधायक में अंतिम सांस ली।
सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना लोकप्रिय युवा विधायकों में गिने जाते थे। वह 2007 से लगातार तीसरी बार भाजपा के विधायक रहे। पहले वह भिकियासैण के विधायक थे लेकिन जब भिकियासेन विधानसभा सीट समाप्त कर सल्ट में मिला दी गई तो उसके बाद वह 2 बार लगातार सल्ट के विधायक रहे।
साल 2006 में जीना कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अध्यक्ष रहे। 2007 में पहली बार भिक्क्यासैंण सीट से विधानसभा पहुंचे। 2012 के चुनाव में दूसरी बार सल्ट विधानसभा से जीते, जबकि 2017 में वह तीसरी बार फिर सल्ट विधानसभा से चुनाव जीत कर आए। सुरेंद्र सिंह जीना महज 50 साल की उम्र में यह दुनिया छोड़कर चले गए।
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भगत ने कहा है कि जीना हमारे युवा, ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्त्ता व विधायक थे और हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे। वे एक शालीन व्यक्ति थे और वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे।
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हाल में उनकी पत्नी का निधन हुआ था और अब उनके निधन से परिवार पर अवर्णनीय दुःख आ पड़ा है। ईश्वर यह दोहरा दुःख सहन करने की शक्ति परिवार को दे। भगत ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी और पूरी पार्टी इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ हैं।