[gtranslate]
Country

योगी सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे BJP विधायक, गाजियाबाद ADM पर आरोप

कोरोना महामारी के इस दौर में योगी सरकार मुश्किल में पड़ गई है । खासतौर पर तब जब उनकी ही पार्टी के विधायक महामारी में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर मुखर हो जाए । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में असफल का आरोप लगाकर पहले भी कई विधायक और सांसद पत्र लिख चुके हैं। लेकिन इस बार मामला सीधा हाईकोर्ट पहुंचा है।

मामले को हाई कोर्ट पहुंचाने वाले विपक्ष के विधायक नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के ही विधायक है। यह विधायक है गाजियाबाद जिले की लोनी के नंदकिशोर गुर्जर। नंदकिशोर गुर्जर पूर्व में भी अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में धरना देने के लिए चर्चित रह चुके हैं ।

लेकिन इस बार वह गाजियाबाद प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे हैं। जहां उन्होंने गाजियाबाद के एडीएम पर महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन कालाबाजारी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले में गाजियाबाद के जिलाधिकारी को जवाब तलब कर लिया है। साथ ही अगली सुनवाई 7 जून निर्धारित कर दी है।

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हाईकोर्ट को बताया है कि प्रदेश और जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी नहीं है। सरकार ने पूरा इंतजाम किया हुआ है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ऑक्सीजन सिलिंडरों की कालाबाजारी करा रहे हैं। जिससे लोगों की जानें जा रही हैं। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने एसएसपी को पत्र देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

भाजपा विधायक ने एडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत 400 से 800 रूपये थी उसे कालाबाजारी करके आठहजार तक में बेचा गया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी से दो हफ्ते में व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। मामले की सुनवाई जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस साधना रानी ठाकुर की डिविजन बेंच में हुई। अब याचिका की अगली सुनवाई सात जून को होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD