कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में बीजेपी विधायक एम जयराम ने लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई। लॉकडाउन की परवाह न करते हुए एम जयराम ने अपना जन्मदिन मनाया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए। उन्होंने सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई। यह सब करते हुए विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने जरूर पहन रखे थे।
फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के नियमों को धता बता दिया है। विधायक की इस हरकत पर आम आदमी पार्टी ने सरकार से सोशल मीडिया पर जमकर सवाल किया है। पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, “कर्नाटक BJP विधायक मासेल जयराम ने अपने जन्म दिन पर बिरयानी पार्टी दी और ‘लॉक डाउन’ के नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई, लेकिन इनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है मामला BJP विधायक का है।”
कर्नाटक BJP विधायक मासेल जयराम ने अपने जन्म दिन पर बिरयानी पार्टी दी और “लॉक डाउन” के नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई, लेकिन इनका कोई कुछ बिगाड़ नही सकता है मामला BJP विधायक का है। pic.twitter.com/o7N85rMweh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 11, 2020
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले पर अपना विरोध दर्ज कराया है। और ट्विटर पर लिखा है, “ऐसे विधायक की सदस्यता ख़त्म होनी चाहिए। जिस समय लोग अपनी रोज़ी-रोटी छोड़कर बैठे हैं ताकि कोरोना न फैले, ऐसे में विधायक जी अपनी बर्थडे पार्टी नहीं रोक सके।यह तो राष्ट्रीय आपदा क़ानून का खुला उल्लंघन भी है, इस पर सख़्त कार्रवाई होनी ही चाहिए।”
ऐसे विधायक की सदस्यता ख़त्म होनी चाहिए. जिस समय लोग अपनी रोज़ीरोटी छोड़कर बैठे हैं ताकि कोरोना न फैले, ऐसे में विधायक जी अपनी बर्थडे पार्टी नहीं रोक सके. यह तो राष्ट्रीय आपदा क़ानून का खुला उल्लंघन भी है, इस पर सख़्त कार्रवाई होनी ही चाहिए. https://t.co/lR3IHGqLN1
— Manish Sisodia (@msisodia) April 11, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर रखा है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। हालांकि, कई राज्य उसे और आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘10 अप्रैल को शाम पांच बजे तक राज्य में कोविड-19 के कुल 207 मामलों की पुष्टि हुई है।”
विभाग ने बताया कि इनमें से छह रोगियों की मृत्यु हो चुकी है और 34 को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। 167 सक्रिय मामलों में से 163 रोगी (एक गर्भवती महिला सहित) अस्पतालों में पृथक वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है।व हीं, चार रोगी आईसीयू में हैं। दस नए मामलों में नौ उन रोगियों के संपर्क में आए लोग हैं जो पहले ही इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।