“मनोवैज्ञानिक नजरिये से देखें तो तीन बच्चों की मां के साथ कोई भला दुष्कर्म कैसे कर सकता है? ये विधायक कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ साज़िश है। विधायक की पत्नी ने भी कहा है कि लड़की झूठ बोल रही है। कोई बलात्कार नहीं हुआ है। दोनों का नार्को टेस्ट करा लिया जाए, सच सामने आ जाएगा।”
बहुचर्चित उन्नाव रेप केस में ऐसा बेहूदा और विवादास्पद बयान देने वाले कोई और नहीं भाजपा के वरिष्ठ विधायक सुरेंद्र सिंह है। उत्तर प्रदेश के बेरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह का एक और ऐसा ही विवादास्पद मामला सामने आ रहा है। जिसमे वह विधुत विभाग के जेई को जान से मारने की धमकी देते नजर आए है। अधिकारी को धमकी देने वाला वीडियो भी जेई के पास मौजूद है। फ़िलहाल पुलिस मामले को दर्ज करने की बजाय टालमटोल कर रही है।
अक्सर राज्य की बीजेपी सरकार प्रदेश में कानून वयवस्था और अनुसाशन की बातें करती है, लेकिन जब उनकी ही पार्टी के नेता आम लोगो के साथ इस प्रकार से पेश आएंगे तो ,अनुसाशन कहाँ से देखने को मिलेगा। वैसे तो भाजपा नेता अक्सर अपने बयानबाजी से विवादों में घिरते हुए देखे जा सकते है। इसके साथ साथ वह कभी कभी सत्ता की आड़ में आकर किसी भी अधिकारी के साथ कोई भी व्यवहार करने से नहीं चूकते है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह की। दरअसल उन पर एक अधीक्षण अभियंता ने जान से मारने के आरोप लगाए है।
मामले की जांच की जा रही है, मामला सही पाया गया तो बैरिया विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एके सिंह सीओ सिटी बेरिया
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा एक विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता रामकिशोर को धमकाने का मामला आया है। दरअसल रामकिशोर ने बीजेपी नेता पर आरोप लगाया है की, उन्होंने (जेई) जूनियर इंजीनियर का तबादला न करने पर शहर कोतवाली में उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में विद्युत वितरण के अधीक्षण ने बीजेपी नेता के खिलाफ जान से मारने की तहरीर दी है। राम किशोर ने आरोप लगाया है कि वह मेरी हत्या भी करवा सकते हैं।
बताया जा रहा है की अभियंता की शिकायत के अनुसार बीजेपी विधायक फोन करके अवर अभियंता कमलेश का स्थानांतरण करने का दबाव बना रहे थे। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने जानमाल की धमकी दी। अधीक्षक अभियंता ने विधायक से अपनी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और अपने शिकायती पत्र की प्रति बिजली विभाग के साथ ही प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को भी ऑडियो क्लिप सहित भेजा है। बता दें की बीजेपी विधायक ने धमकी के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल किया, जो की बेहद निंदनीय है।