महाराष्ट्र में बीजेपी को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शनिवार तक सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया था । हालांकि, आज राज्य के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने राज्यपाल को साफ़ कर दिया कि शिवसेना ने उन्हें समर्थन देने से इंकार कर दिया है । जिसके चलते उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है । बीजेपी के इस घोषणा के बाद राज्यपाल ने राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए मौका दिया है ।
यह भी पढ़े :एनसीपी+काग्रेस+शिवसेना =सीएम आदित्य ठाकरे !
आज देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की और स्थिति स्पष्ट की । उन्होंने कहा कि हमारे पास अकेले सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम राज्य में सरकार नहीं बनाएंगे।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यपाल से मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना सकती है।
पाटिल ने कहा कि हमें (भाजपा-शिवसेना) एक साथ काम करने के लिए जनादेश मिला था। लेकिन अब शिवसेना इस गठबंधन धर्म का अनादर कर रही है और कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहती है। यदि शिवसेना ऐसा करना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।