बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों अपनी 120 दिनों की भारत यात्रा पर निकले हुए हैं। वह मिशन 2024 के लिए कार्य कर रहे हैं और इसके साथ ही जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है उन राज्यों को भी दौरा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों बंगाल को जीतने के लिए दिन रात मेहनत करने में जुटी हुई है। नड्डा इन दिनों बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। क्योंकि बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाले है। लेकिन 10 दिसंबर को उनके काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला किया गया। जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी थे। नड्डा के काफिले पर हुए हमले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का अंगरक्षक भी इस हमले में घायल हो गया है।
नड्डा डायमंड हार्बर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी पर हमला हुआ, काफिले के साथ मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को भी काफी चोटें आई। इस हमले में नड्डा की कार क्षतिग्रस्त हो गई। हमले के बाद भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर हमले की निंदा की।
तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है।
टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।
— Amit Shah (@AmitShah) December 10, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने हमले की निंदा करते हुए ममता बनर्जी को निशाना बनाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।”
पश्चिम बंगाल में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की कार पर ममता दीदी ने हमला करवाया। यह कायराना हमला है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है।
इस हमले का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को वोट देकर देगी। यह हमला बंगाल में टीएमसी के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा। pic.twitter.com/BwPn7ClKub
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यम्ंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ” पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की कार पर ममता दीदी ने हमला करवाया। यह कायराना हमला है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है। इस हमले का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को वोट देकर देगी। यह हमला बंगाल में टीएमसी के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा।”
प. बंगाल में @BJP4India के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है।
यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है।
यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2020
इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ” पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है। यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है। यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।”
पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।
टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन उनकी ये अराजकता अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में निश्चित ही कमल खिलने वाला है। pic.twitter.com/rS50mSeTw3
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 10, 2020
वहीं अपने ऊपर हुए हमले पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि “पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन उनकी ये अराजकता अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में निश्चित ही कमल खिलने वाला है।”