[gtranslate]
Country

अलीगढ़ में 23 मौतों का आरोपी है भाजपा नेता, 50 हजार का इनाम घोषित

यूपी में अलीगढ़ के 4 गांवों में जहरीली शराब का कहर जमकर बरपा है। बताया जा रहा है कि कल से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोगों को गंभीर रूप से नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है । मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश कर दिए हैं।

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि जिन ठेकों से लोगों ने शराब खरीदी वह सरकारी बताए जा रहे हैं। जिससे यह भी कहा जाने लगा है कि सरकारी ठेकों पर मिलावटी जहरीली शराब बेची जा रही थी। यह जहरीली शराब जिसके जरिए भिजवाई जा रही थी उसमें भाजपा के एक स्थानीय नेता ऋषि शर्मा का नाम आ रहा है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने उस पर 50000 का इनाम की घोषणा कर दी है। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने ऋषि शर्मा पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

आरोपी ऋषि शर्मा नाम का यह व्यक्ति पूर्व में बसपा का नेता था। लेकिन जैसे ही पूर्व मंत्री जयवीर सिंह बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तो ऋषि शर्मा भी उनके साथ भाजपा में शामिल हो गया। ऋषि शर्मा की सोशल मीडिया इस बात के ढेरों सबूत है। यूपी के राज्यमंत्री संदीप सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो बयां कर रहे हैं कि किस तरह से राजनीतिक संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था।

गौरतलब है कि अलीगढ़ के एसएसपी ने जहरीली शराब पीने से 22 मौतों की पुष्टि की है। जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी लगातार नाजुक बनी हुई है। करसुआ,अंडला, हैवतपुर,फतेहपुर,सुजापुर,छेरत गांव के साथ अब रायट गांव के पांच लागों की मौत हो गई है। वहीं शराब पीने से गंभीर हालत में 15 लोग जेएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल के अनुसार थाना लोधा, खैर और जवां के कुछ गांवों में शराब के सेवन से 18 व्यक्तियों (सरकारी आंकड़ा) की मृत्यु हुई है। 12 लोगों की हालत नाजुक है और उनका इलाज किया जा रहा है।

इस घटना के बाद अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय एस भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, चंद्रप्रकाश यादव, प्रधान आबकारी आरक्षी अशोक कुमार और आरक्षी रामराज राना को निलंबित कर दिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD